38 साल की नेहा नरखेड़े जो 2022 में बन चुकी है, भारत की 8वीं सबसे अमीर महिला.
अमीर महिलाओं की श्रेणी में नेहा नरखेड़े 8वें स्थान पर आ चुकी है.
नेहा नरखेड़े
क्लाउड कंपनी कोंफ़्लूएंट की
Co-founder है.
नेहा नरखेड़े का पालन-पोषण पुणेशहर में हुआ है.
उन्होंने पुणे से कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
नेहा नरखेडे लिंक्डइन के साथ भी काम कर चुकी है
नेहा नरखेडे की कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में ₹13,380 करोड़ है.
2020 में अमेरिका की सेल्फ मेड महिलाओं की सूचि में नेहा नरखेड़े को 33 वें स्थान पर थी.
अमीर लोग क्या सोचते हैं? अमीर बनने के 17 ऐसे विचार जो आपको सफल बनायेंगे.
यहाँ पढ़े