
Shah rukh khan and salman khan karan arjun-2: शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्म करन अर्जुन जिसका दुसरा पार्ट अब जल्द होगा पर्दे पर. कुछ रिपोर्ट्स के हिसाब से यशराज फिल्म प्रोडक्शन अब जल्द ही दोनों मेगा स्टार्स यानी सलमान और शाहरुख़ खान के साथ मिलकर फिल्म बनाने का विचार कर रहे है.
सलमान और शारुख खान की फिल्म करण अर्जुन जो की जनवरी 1995 को रिलीज़ हुयी थी, उस फिल्म में लोगों ने सलमान और शाहरुख़ की करन अर्जुन को काफी पसंद किया था, और फिल्म ने काफी धमाल मचाया था. इन दिनों काफी सारी ऐसी खबरे आ रही है, जिनके हिसाब से फिल्म निर्माता एक बार फीर शाहरुख़ और सलमान को लेकर फिल्म बनाने का विचार कर रहे है.
अगर ये फिल्म आती है, तो इस बात में कोई शक नहीं है, की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. कुछ रिपोर्ट्स के हिसाब से आदित्य चोपड़ा ने दोनों बड़े एक्टर्स के साथ मिलकर एक बड़ी एक्शन फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे है, लेकिन वो फिल्म करण अर्जुन का दूसरा पार्ट होगा, इसका तो मात्र अनुमान लगाया जा रहा है. प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक कोई बात साफ नहीं कही है.
#Xclusiv… SALMAN KHAN – SRK IN YRF FILM? ALL SPECULATION… NOTHING ON PAPER YET.#YRF has three biggies lined up, after #Shamshera releases:
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2022
⭐️ #Pathaan
⭐️ #Tiger3
⭐️ #War2
Await the OFFICIAL WORD from #YRF, *if* the project materialises.#SalmanKhan #SRK pic.twitter.com/0kwwm7mO1N