Allu Arjun Movie Pushpa 2: पुष्पा फिल्म की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन के फैन्स लगातार पुष्पा 2 की डिमांड कर रहे थे. फैन्स के इतने प्यार केकारण मेकर्स भी पुष्पा के सिक्वल ला रहे है. इसी के साथ ये न्यूज़ भी सामने आ रही है, की पुष्पा के सिक्वल के लिए अल्लू अर्जुन दोगुनी फीस की मांग कर रहे है.

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा के रख दिया था. रिलीज़ होने के कुछ ही दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ नये रिकॉर्ड बना दिये थे. अब पुष्पा के मेकर्स पुष्पा का सिक्वल लेकर आ रहे है, फैन्स को उम्मीद है की पुष्पा का सिक्वल पुष्पा से भी कई गुना मजेदार एक्शन वाला होगा.
हाल ही में कुछ ऐसी न्यूज़ भी सामने आ रही है, की पुष्पा फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन पुष्पा के सिक्वल के लिए पहले से दोगुनी फीस की मांग कर रहे है, पुष्पा फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन की फीस लगभग 45 करोड़ थी, और अब पुष्पा के सिक्वल के लिए अल्लू अर्जुन लगभग 85 करोड़ की मांग कर रहे है. हालाँकि फिल्म मेकर्स की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नही की गयी है.
पुष्पा फिल्म के बाद साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव हो चूका है, लोग अब साऊथ की फिल्मों को बॉलीवुड फिल्मो से भी ज्यादा कर रहे है. पुष्पा के बाद RRR और KGF चैप्टर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से हिट साबित हुयी है.