How to Recover Old Passwords: बहुत बारी ऐसा होता है, की हम अपने ईमेल आईडी या किसी एप में कोई भी पासवर्ड लगाकर भूल जाते है, वैसे तो हम पासवर्ड रिसेट भी कर सकते है, लेकिन कई बारी ऐसी कंडीशन भी होती है, पासवर्ड को रिसेट करना आसान नहीं होता या संभव नहीं होता है. ऐसे में काफी ज्यादा चांस होते है, की आप google ब्राउज़र की सहायता से अपने पासवर्ड को आसानी से खोज सकते है.

Google ब्राउज़र से खोये पासवर्ड को रिकवर कैसे कर सकते है?
अगर आपने google के ब्राउज़र पर किसी वेबसाइट पर कोई अकाउंट बनाया है, और आप पासवर्ड भूल गए है, तो कई बारे वो पासवर्ड google में सेव हो जाते है, जहां से हम पासवर्ड को रिकवर कर सकते है. इसके लिए आप इन तरीकों को फॉलो करे-
- सबसे पहले आपको google chrome ब्राउज़र को ओपन करना है.
- इसके बाद आपको ऊपर की साइड तीन डॉट्स दिखेंगे वहां क्लिक करे.
- इसके बाद आपको Autofill नाम दिखाई देगा आपको उस पर जाना है, फीर आपको वहां पासवर्ड नाम दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको काफी सारी वेबसाइट का यूजर नाम और पासवर्ड दिखाई देगा, आप जिस वेबसाइट का पासवर्ड देखना चाहते है, आपको बस उस पर क्लिक करना है, और आपको आपका आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.