इंटरनेशनल कार बाज़ार में कार निर्माता कंपनी Honda cars ने अपनी नयी कार (Honda ZRV SUV) को मार्किट में उतार दिया है. हौंडा कार्स कंपनी भारतीय कार बाज़ार में में अपनी इस नयी एसयुवी कार का इस साल के अंत तक बाज़ार में पेश करने की योजना बना रही है. चलिए जानते है हौंडा जेडआरवी एसयूवी के फीचर्स के बारे में.

Honda ZRV SUV के दमदार फीचर्स
Honda ZRV compact एसयुवी में कंपनी 4-सिलेंडर 1.5-लीटर Turbocharged पेट्रोल इंजन दे सकती है,यह अधिकतम 180 bhp की Power और 240 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड CVT ट्रांसमिशन के ऑप्शनस भी हो सकते है।
Honda ZRV SUV कार में सुरक्षा से जुड़े खाश फीचर्स हो सकते है. और इसमें कुछ खाश फीचर्स जैसे-
- एयरबैग,
- एंटी लॉक ब्रेकिंग,
- इबीडी,
- आईएसओ फिक्स्ड चाइल्ड शीट एंकर,
- क्रूज़ कण्ट्रोल,
- लें अस्सिट,
- इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर्स आदि
2022 New Honda Zrv Suv की इंडिया Price क्या हो सकती है?
V3cars.com के अनुसार Honda Zrv Suv कार की आनुमानित कीमत 20 से लेकर 25 लाख के बिच में हो सकती है. हौंडा की इस न्यू कार में काफी ज्यादा मजेदार फीचर्स देखने को मिलेंगे और कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टि से भी कार को काफी ढंग से तैयार करने की कोशिस की है.