Happy Birthday Genelia Dsouza: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पति-पत्नी की जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी है. मात्र 15-16 साल की उम्र में ही जेनेलिया ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. जेनेलिया ने “तुझे मेरी कसम” फिल्म से डेब्यू किया था, जिसमे उनके साथ रितेश देशमुख भी थे. आज 5 अगस्त के दिन जेनेलिया डिसूजा का जन्मदिन है. तो आइये जानते है, उनसे जुडी कुछ रोचक बातें.

शुरुआत में जेनेलिया और रितेश देशमुख की कहानी बिलकुल अलग थी. पहले जेनेलिया रितेश को पसंद नहीं करती थी, उनका मानना था की रितेश एक नेता के बेटे है और उनका सम्बन्ध एक राजनितिक परिवार से है. इसीलिए जेनेलिया के मन इमं रितेश देशमुख की छवि बिलकुल अलग थी. लेकिन जब Genelia Dsouza और Ritesh deshmukh ने पहली बार “तुझे मेरी कसम” फिल्म में एक साथ काम किया तो जेनेलिया को पता चला की रितेश वास्तव में एक अच्छे इंसान है. इसके बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हुयी और लगभग 9 साल एक साथ रहने के बाद 2012 में रितेश देशमुख ने जेनेलिया से शादी कर ली.
जेनेलिया डिसूजा से जुड़े तथ्य
- जेनेलिया डीसुजा का जन्म 5 अगस्त 1987 को हुआ था, और वो रितेश देशमुख से 9 साल छोटी है.
- जेनेलिया डीसुजा ने शुरुआत में अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन किया था, जिसके बाद वो फेमस हो गयी.
- बॉलीवुड में जेनेलिया को बबली गर्ल कहा जाता है.
- अपने कोलेज के दिनों में जेनेलिया फूटबाल और एथलीट की खिलाडी रही है.
- 2003 में जब उन्होंने ने फेयर and लवली का विज्ञापन किया था, तो उन्हें और ज्यादा प्रसिद्धी मिली थी.
- जेनेलिया ने हिंदी, तेलुगु. कन्नड़ और तमिल भाषा में फ़िल्में की है.
- 2009 में जेनेलिया ने मनीष मल्होत्रा के लिए तुषार कपूर के साथ फैशन डिज़ाइनर के रूप में काम किया था.