सितंबर 1996 मे रिलीज हुयी फिल्म दिलजले एक शानदार एक्सन फिल्म है,इस फिल्म ने दुनिया के सिनेमा घरों पर 18 करोड़ की कमाई की थी, जिसके डायलोग्स (Diljale shayari) की अगर बात की जाए तो बहुत ही शानदार है! तो चलिए जानते है, दिलजले मूवी के टॉप डायलॉग (diljale dialogue lyrics in hindi) के बारे में
दिलजले मूवी अजय देवगन डायलॉग्स (Diljale movie ajay devgan dialogue Hindi)
मुझे कोई मार नहीं सकता, और ना ही ज़िंदा पकड़ा सकता है … मै बस मार सकता हूँ, सिर्फ और सिर्फ मार सकता हूँ।
जान प्यारी है तो उसका ख्याल तक अपने दिल से निकाल दो … नही तो जल जाओगे … क्यों की हम दिलजले हैं।
दारा तुम इस धरती से गद्दारी मत करना … नही तो यह धरती फटेगी, शोले उगलेगी … और तुम्हें राख कर देगी।

जो जान मेरे प्यार का दावा न साबित कर सके … वह जान किस काम की है।
क्यों बनाती हो तुम ये रेत के महल, जिनको एक रोज खुद ही मिटाओगे तुम…….आज कहती है इस दिलजले से प्यार है तुम्हें,कल मेरा नाम भी लेना भुल जाओगी तुम।
जो कोइ भी जब भी हिंदुस्तान को मिटाना चाहेंगा … तो मिट्टी में मिल जायेगा।
न जाने हम कब से अपनी जान हथेली पर लिए घूम रहे हैं, … लेकिन कमबख्त कोई लेता ही नहीं।