
Akshay Kumar & Emraan Hashmi New Movie Selfiee: बॉलीवुड के फेमस स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाश्मी (Emraan hashmi) दोनों साथ मिलकर एक नयी मजेदार कहानी लेकर आ रहे है. अक्षय और इमरान की नयी फिल्म सेल्फी काफी चर्चा में बनी हुयी है. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है, जिसके बाद फैन्स काफी बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे है. आइये जानते है फिल्म कब रिलीज़ होगी और फिल्म की स्टारकास्ट और अन्य जानकारी.
Akshay Kumar & Emraan Hashmi selfiee Movie News
अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी जैसे पोप्युलर स्टार्स मिलकर एक नयी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ला रहे है, फिल्म की कहानी काफी मजेदार होगी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस मे नुसरत भरूचा और डायना पैंटी नज़र आएगी. फ़िल्म के मेकर्स ने पहले तो फ़िल्म की रिलीज़ डेट से जुडी कोई जानकरी साझा नही की थी, लेकिन अब हाल ही मे मेकर्स ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट घोषित कर दी है, जो की 24 फरवरी 2023 को यानी अगले साल वैलेंटाइन सीजन को रिलीज़ होंगी. ट्विटर पर तरण आदर्श ने रिलीज़ डेट घोषित की थी.
आपको बता दे की अक्षय और इमरान हाश्मी की नई मूवी सेल्फी मलयालम फ़िल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रिमेक है. इस बारे मे तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. फ़िल्म के डायरेक्टर राज मेहता है. फैंस को पूरी उम्मीद है, की अक्षय और इमरान दोनो की जोड़ी कुछ मजेदार लेकर आएगी.